कपूरथला में महिला के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने चोरी, CCTV, FIR दर्ज ...
- महिला गई थी मायके घर, सुबह पडोसी ने देखे ताले टूटे हुए, CCTV के आधार पर चोर काबू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा में एक महिला के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नगदी चोरी किए जाने की घटना घटी है। हालांकि घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरो में चोर की गतिविधि कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सतनामपुरा पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI जसविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी चोर को काबू भी कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित महिला कुलविंदर कौर वासी नारंगशाहपुर हदियाबाद ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को शाम वह अपने घर को लॉक लगाकर मायके घर नवांशहर गई थी। अगले दिन सुबह उसकी पड़ोसी रिश्तेदार महिला ने फोन कर बताया कि उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर की लाइट भी जल रही है। इसके बाद वह अपने घर नारंगशाहपुर पहुंची और देखा कि घर के अंदर लोहे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। और कमरे में पड़ी अलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा हुआ था।
पीड़ित ने यह भी बताया कि प्राथमिक तौर जाँच करने पर मालूम हुआ कि उसके घर की अलमारी में पड़े एक जोड़ा सोने की बड़ी वालियां, एक जोड़ा सोने की छोटी वालियां, दो सोने के टॉप्स, दो चांदी के कड़े, एक जोड़ा चांदी की झांझर और 5000 की नगदी गायब थी। वहीँ घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर चोर की पहचान संदीप कुमार उर्फ पीयूष वासी नई आबादी नारंगशाहपुर के रूप में हुई है।
थाना सतनामपुरा पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर चोर के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। और आगे की करयवाही शुरू कर दी है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments