कपूरथला में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ -- आपत्तिजनक हालत में दो जोड़े काबू ....
- ढाबे की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ढाबा मालिक, महिला मैनेजर सहित 7 नामजद
- ढाबा मालिक पूर्व सरपंच व पार्टनर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी -- SHO
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के क़स्बा सुभानपुर क्षेत्र में ढाबे की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी दौरान पुलिस ने दो महिलाओं व दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। जिनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ हैं। थाना सुभानपुर की पुलिस ने पूर्व सरपंच ढाबा मालिक, उसके पार्टनर और महिला मैनेजर सहित 7 लोगों के खिलाफ इममोरल एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। और पुलिस ने मौके से महिला मैनेजर सहित 3 महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ढाबा मालिक पूर्व सरपंच व उसके पार्टनर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सुभानपुर SHO बिक्रम सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सुभानपुर से गांव ताजपुर, मुद्दोवाल, लखन के पड्डे आदि के पास गश्त कर रही थी। जब पुलिस पार्टी गांव मुस्तफाबाद पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि परमजीत सिंह पूर्व सरपंच बामूवाल अपने पार्टनर मेजर सिंह के साथ मिलकर इस रोड पर सरपंच ढाबा नाम से ढाबा चलाता है। दोनों ढाबे की आड़ में ढाबे की इमारत के ऊपर बने कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाते हैं।
एसएचओ ने यह भी बताया कि सूचना के बाद पुलिस पार्टी के साथ वह सरपंच ढाबे पर पहुंचे, जहां ढाबे की मैनेजर मौजूद थी। जिसने अपना नाम जश्नप्रीत कौर पत्नी मनजीत सिंह वासी बस्ती बावाखेल जालंधर बताया। इसके बाद वह पुलिस पार्टी व मैनेजर को साथ लेकर ढाबे के ऊपर बने कमरे में पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो अंदर एक महिला व एक युवक आपत्तिजनक हालत में बैठे पाए गए। जब उनसे नाम-पते पूछे तो युवक ने अपना नाम राजू पुत्र लाल बहादुर निवासी संतोखपुरा जालंधर और महिला ने अपना नाम कुलविंदर कौर पत्नी स्वर्गीय जस्सा वासी चौगिट्टी बाईपास जालंधर बताया।
इसी तरह जब दूसरे कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से एक महिला ने दरवाजा खोला और बैंच पर बैठे एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़कर उसका नाम-पता पूछा तो युवक ने अपना नाम राकेश पुत्र राजू हाल वासी संतोखपुरा जालंधर और महिला ने अपना नाम आंचल पत्नी किशोर लाल वासी बाईपास जालंधर बताया। एसएचओ के अनुसार दोनों कमरों के बैड के पास से दो आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई हैं। एसएचओ ने बताया कि ढाबा मालिक और मैनेजर पैसे लेकर ढाबे के कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाते हैं।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments