जिला परिषद तथा ब्लॉक समितियों के लिए नामांकन पत्रों की पड़ताल ....
- जिला परिषद के लिए 59 तथा ब्लॉक समितियों के लिए 403 उम्मीदवारों के कागजात सही पाए गए
- 06 दिसंबर सायं 03:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले में जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की पड़ताल का कार्य पूर्ण हो गया है। जिला परिषद के लिए कुल 64 नामांकन पत्रों में से 59 नामांकन सही पाए गए हैं जबकि 5 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं।
ब्लॉक समितियों के लिए कुल 424 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 403 नामांकन सही पाए गए हैं तथा 21 नामांकन रद्द किए गए हैं।
कपूरथला ब्लॉक समिति के लिए 110 नामांकन में से 6 रद्द, जबकि 104 सही पाए गए
फत्तूढींगा ब्लॉक समिति के 56 नामांकन में से 3 रद्द, 53 सही पाए गए
नडाला ब्लॉक समिति के 89 नामांकन में से 7 रद्द, 82 सही पाई गईं
इसी तरह फगवाड़ा ब्लॉक समिति के 99 नामांकन में से 2 रद्द, 97 सही पाई गई
सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक समिति के 70 नामांकन में से 3 रद्द, 67 सही पाई गई
जिला मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि 06.12.2025 (शनिवार) सायं 03:00 बजे तक नामांकन नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान दिनांक 14.12.2025 (रविवार) को प्रातः 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक बैलट पेपर के माध्यम से होगा। मतों की गणना दिनांक 17.12.2025 (बुधवार) को इस उद्देश्य के लिए स्थापित गणना केंद्रों पर की जाएगी।
बता दे कि जिला परिषद कपूरथला में 10 जोन हैं जबकि पंचायत समितियां कपूरथला, फत्तूढींगा, सुल्तानपुर लोधी, फगवाड़ा एवं नडाला में कुल 88 जोन हैं।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments