ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक घर में संदिघ्ध परिस्थितियों में लगी आग, रेस्क्यू जारी ...

- फायर ब्रिगेड की टीम डेढ़ घंटे से चला रही रेस्क्यू, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख  

- SHO बोले --दो भाइयों की लड़ाई के बीच लगी आग, जांच जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक एक घर में देर शाम संदिघ्ध परिस्थितियों में आग लगने की घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की टीम दवारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वही आग की सूचना मिलने के बाद पीसीआर - ट्रैफिक तथा सिटी थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच कर मदद कर रही है। 

वहीँ SHO थाना सिटी अमनदीप नाहर ने बताया कि प्राथमिक जाँच में दो भाइयों की आपसी लड़ाई के बीच घर को आग लगी है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

मिली जानकारी अनुसार शाम 7:30 के लगभग फायर बिर्गेड को सुचना मिली कि भगत सिंह चौक के नजदीक एक घर में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद फायर बिर्गेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। और समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना में घर का सारा सामान जल क्र राख हो गया है। 

वहीं दूसरी तरफ आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर ट्रैफिक तथा सिटी थाना पुलिस ने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है। SHO सिटी अमनदीप ने बताया कि यह आग लगने की घटना दो भाइयों के आपसी  झगड़े के दौरान हुई है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।  

No comments