कपूरथला में मंदबुद्धि महिला ने कूड़े के ढेर पर दिया बच्ची को जन्म ...
- रेलवे पुलिस ने पहुंचाया सिविल अस्पताल, कन्या की देखभाल फगवाड़ा सिविल अस्पताल का स्टाफ कर रहा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा के रेलवे स्टेशन के पलेटफॉर्म नंबर 2 के नजदीक रेलवे लाइनों के निकट कूड़े के ढेर से रेलवे पुलिस ने एक नवजात शिशु और उसकी माँ को गंभीर अवस्था में बरामद किया है।
दोनों जच्चा बच्चा को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा मामले की जांच जारी है। फिलहाल महिला कुछ भी बताने की हालत में नहीं है जबकि बच्चा जो कि एक कन्या है, की देखभाल फगवाड़ा सिविल अस्पताल का स्टाफ कर रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला किसी दूसरे राज्य की दिखाई दे रही है तथा सिर से गंजी है। वह कुछ भी बता नहीं रही है तथा मानसिक तौर पर मंदबुद्धि दिखाई दे रही है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments