करतारपुर रोड पर धुंध के कारण पराली से भरी ट्राली पलटी ...
- कई घंटे तक ट्रेफिक रहा बाधित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला करतारपुर रोड पर मिलिट्री कैंटीन के पास धुंध की वजह से पराली की गांठों से लदी एक ट्रॉली पलटने की खबर है। हालाँकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पराली की गांठे सड़क पर गिरने से यातायात में बाधा उत्पन हुई है, जिसे ट्रेफिक टीम ने सुचारु किया।
घटना की जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने बताया कि करतारपुर कपूरथला रोड पर मिलिट्री कैंटीन के पास देर रात पराली की गांठों से लदी एक ट्रॉली अचानक पलट गई। जिसकी सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और पराली की गांठों को एक तरफ हटवाया और ट्रॉली को सीधा करवाकर ट्रैफिक को चालू करवाया।
गौरतलब है कि बीती रात से ही घना कोहरा पड़ रहा है। जिसकी वजह से सड़क पर चलने वाले वाहनों की स्पीड भी काफी धीमी हो गई है।



.jpg)
.jpg)







.jpeg)











No comments