कपूरथला में महिला नशा तस्कर के गैर-कानूनी निर्माण पर चली डिच ...
- महिला पर नशा तस्करी के 8 अलग-अलग केस दर्ज, पंचायती ज़मीन पर गैर-कानूनी था कब्ज़ा
- काले पैसे से बनी प्रॉपर्टी पर सख्त कार्रवाई रहेगी जारी -- SSP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब सरकार की चल रही "युद्ध नशे के विरुद्ध " मुहिम के तहत आज BDPO नडाला के आदेश पर सिविल और पुलिस प्रशासन ने एक महिला नशा तस्कर के गैर-कानूनी निर्माण को डिच मशीन की मदद से गिरा दिया गया। यह कार्यवाही थाना सुभानपुर के गांव लखन खोले वासी महिला जागीर कौर उर्फ बिल्लो पत्नी किशन सिंह द्वारा पंचायती ज़मीन पर किए गए कब्ज़े पर की गई है।
मौके पर जानकारी देते हुए SSP कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि BDPO नडाला की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक जागीर कौर ने समाज विरोधी कामों में हिस्सा लेते हुए गांव लखन खोले की पंचायती ज़मीन पर कब्ज़ा कर घर बना लिया है। BDPO के अनुसार जागीर कौर को बार-बार नोटिस देकर गैर-कानूनी कब्ज़ा खाली करने के लिए कहा गया था। लेकिन उसने गैर-कानूनी कब्ज़ा नहीं छोड़ा, जिसके चलते पुलिस की मदद ली गई।
उन्होंने यह भी बताया कि जागीर कौर उर्फ बिल्लो के खिलाफ अलग-अलग थानों में NDPA के 8 केस दर्ज हैं। इसमें FIR नंबर 30,127,183,85 और 239 सुभानपुर थाने में और FIR नंबर 33 भोगपुर थाने (जालंधर) में दर्ज है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पंजाब सरकार के सख्त निर्देशों के तहत जिला पुलिस ड्रग तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और ड्रग तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्रग तस्करी के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।




.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments