कपूरथला में मृतक महिला के बैंक खाते से निकाले 2.60 लाख, FIR दर्ज ....
- मृतका के भाई की शिकायत पर साईबर थाना ने की कार्यवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक मृतक महिला के बैंक खाते से जालंधर वासी व्यक्ति दवारा एटीएम कार्ड के द्वारा अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 2.60 लाख रुपए निकलवाने की खबर है। इस मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मानव ओबराय वासी सर्बजीत नगर नजदीक भाटिया अस्पताल कपूरथला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन नेहा शर्मा की मौत होने के बाद उसके बैंक खाते से एटीएम के जरिए जसपिंदर सिंह उर्फ मीत वासी बाजवा कला शाहकोट ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन से धोखे से कुल 2.60 लाख रुपए निकलवा लिये है।
जब उसे इस बारे पता चला तो उसने तुरंत इसकी शिकायत जिला पुलिस को दी। जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत के आधार पर जसपिंदर सिंह उर्फ मीत के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

~2.jpeg)

.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments