ब्रेकिंग न्यूज़

ज़िलापरिषद और ब्लॉक समिति की वोटों की गिनती की तेयारिया ....

- 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती - DC 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिले में ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए वोटिंग प्रोसेस शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद अब वोटों की गिनती के लिए तैयारियां की जा रही है। वोटो की गिनती 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस बारे ज़िला चुनाव अधिकारी कम DC अमित कुमार पंचाल ने आज सोमवार को विरसा विहार परिसर में तैयारियों का जायजा लिया।  

DC पांचाल ने कहा कि गिनती के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कपूरथला और फतूढींगा ब्लॉक के वोटों की गिनती विरसा विहार कपूरथला में सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

जबकि सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के वोटों की गिनती के लिए BDPO ऑफिस, सुल्तानपुर लोधी में वोटिंग सेंटर बनाया गया है। इसी तरह फगवाड़ा में वोटों की गिनती रामगढ़िया पॉलिटेक्निक कॉलेज में और नडाला में वोटों की गिनती गुरु नानक प्रेम करमसर कॉलेज नडाला में होगी। 

जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं। 

No comments