अमृतसर के बाद अब इस जिले के 3 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ...
- 3 दिन पहले भी अमृतसर के 15 निजी स्कूलों को बम से उड़ने की मिली थी धमकी
खबरनामा इंडिया बबलू। जालंधर
पंजाब के जालंधर जिले के 3 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है। बम ब्लास्ट की इस धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स को फोन और स्कूल एप्प दवारा जानकारी दी है। जिसके बाद बच्चों के पेरेंट्स घबराकर बच्चों को घर वापिस लाने के लिए स्कूल जा रहे हैं। बता दें कि 3 दिन पहले अमृतसर के 15 निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
जालंधर में मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी के अनुसार स्कुल के प्रिंसिपल को मेल आई है। जिसमें स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। वहीँ एंटी साबोटाज टीम बुलाकर पूरे स्कूल काे सैनिटाइज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार 3 बड़े निजी स्कूलों को आज सोमवार सुबह ही धमकी मिली। केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए धमकी दी गई। प्रिंसिपल को ईमेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया। इस घटना को लेकर सभी स्कूल प्रशासन में हड़कंप का माहौल है। घटना की सूचना स्कूलों के प्रिंसिपल ने पुलिस को दे दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments