कपूरथला की पुलिस चौकी में चोर ने खुद को किया घायल ...
- गेहूं चोरी करते समय रंगे हाथों एक व्यक्ति ने काबू कर किया था पुलिस के हवाले
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
![]() |
| परिजन जानकारी देते हुए |
कपूरथला की सब-डिवीजन भुलत्थ के अंतर्गत नडाला चौकी के अंदर एक चोर ने खुद को नुकीली वस्तु से जख्मी कर लिया। जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूले गए। बताया जा रहा है कि चोर को गेहूं चोरी करते समय रंगेहाथ पकड़कर एक व्यक्ति ने पुलिस के हवाले किया था। अभी पुलिस कार्रवाई कर रही रही थी कि उससे पहले ही वह दहशत में आ गया। नडाला पुलिस उसे तुरंत इलाज के लिए सुभानपुर अस्पताल ले गई, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे मेडिकल कालेज अमृतसर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
नडाला चौकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह लिप्त विरली पुत्र नानक चंद निवासी लखन के पड्डा ने मनदीप सिंह उर्फ मीपा को गेहूं चोरी करते हुए पकड़ लिया और चुराए हुए गेहूं के साथ उसे चौकी नडाला ले आया। पुलिस ने चोर को दूसरे कमरे में बैठा दिया और लिप्त विरली ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी शुरू कर दी। इस दौरान चोर ने किसी नुकीली चीज से खुद को घायल कर लिया। इस दौरान साथी कर्मचारियों की मदद से उसे पहले सुभानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया।
नडाला चौकी में बातचीत करते हुए गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी प्रेम नगर (लखन के पड्डा) ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे पुलिस उसके गांव आई और उससे कहा कि उसका भाई घायल हो गया है, उसे कहने लगे कि वह उनके साथ अस्पताल चले, लेकिन बाद में पुलिस कर्मी उसे अमृतसर ले गए।
वहीं डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह बताया कि उक्त व्यक्ति का इलाज अमृतसर में चल रहा है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments