कपूरथला जिले में 44 प्रतिशत वोटिंग, 17 दिसंबर को होगी गिनती ....
- जिला चुनाव अधिकारी ने वोटरों, चुनाव कर्मचारियों को धन्यवाद दिया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर दवारा शुरू हुआ मतदान की पर्किर्या शाम 4 बजे चली। इस दौरान 10 जिला परिषद ज़ोन और 5 ब्लॉक समिति ज़ोन के 88 ज़ोन के लिए 44 प्रतिशत वोटिंग हुई।
जिला चुनाव अधिकारी कम DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि पूरे जिले में वोटिंग पूरी तरह से शांतिपूर्वक हुई। जबकि वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी।
DC अमित कुमार ने शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए वोटरों, चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सहयोग और लगन से वोटिंग की प्रक्रिया आसानी से पूरी हुई है।
इस बीच ADC वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने ऊचा, फतूढींगा के पोलिंग बूथों का दौरा किया, रिटर्निंग ऑफिसर कम SDM इरविन कौर ने कपूरथला चुनाव क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा किया और रिटर्निंग ऑफिसर कम SDM सुल्तानपुर अलका कालिया ने सुल्तानपुर लोधी के बूथों का दौरा करके चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया।
SSP कपूरथला गौरव तुरा ने जिले के अलग-अलग पोलिंग बूथों का दौरा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण समपन्न करने में तैनात किये 1800 पुलिस कर्मिओ की भूमिका अहम रही है।




.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments