कपूरथला जिला परिषद और ब्लाक समिति परिणाम ...
- कपूरथला जिला परिषद के 10 ज़ोन में AAP - 4, कांग्रेस - 3, शिअद -1 और इंडिपेंडेंट 2 में जीत दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावो में इस बार सभी पार्टिओ का मिलाजुला असर दिख रहा है। हालाँकि सुबह से शुरू हुआ बैलेट पेपर की गिनती का क्रम देर रात तक जारी है। अभी आये नतीजों में जिला परिषद की 10 सीटों में से तीन पर कांग्रेस और दो आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। जबकि पांच पर मतगणना जारी है। वहीँ शाम सात बजे तक पांच ब्लाक समिति के 88 सीटों में से कपूरथला, फत्तूढींगा व सुल्तानपुर लोधी ब्लाक की 46 सीटों पर कांग्रेस और आजाद उम्मीदवाराें का दबदबा रहा। ब्लाक नडाला की मतगणना खबर लिखे जाने तक जारी थी।
बता दे कि बुधवार सुबह 8 बजे से जिले के चार मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ था। कपूरथला के विरसा विहार में कपूरथला व फत्तूढींगा ब्लाक की गिनती शुरू हुई तो कपूरथला ब्लाक से जिप व ब्लाक समिति के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाए रखी। शुरूआत से लेकर मतगणना मुकम्मल होने तक कई बार उम्मीदवारों की बढ़त राउंड दर राउंड घटती बढ़ती रही। जिला परिषद व ब्लाक समिति में कांग्रेस के उम्मीदवारों के जीत के दबदबे के साथ बधाइयां देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।
वहीँ विरसा विहार से जीत का बाहर निकलते हुए उम्मीदवारों के समर्थकों ने ढोल की थाप पर हार पहनाकर जश्न भी मनाया। कोई फूल मालाएं पहनाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा था तो कोई फूलों की वर्षा कर रहा था। ढोल की थाप पर समर्थक भंगड़ा डालते नजर आए। हर किसी के चेहरे पर जीत की अलग ही रौणक दिखाई पड़ रही थी। हर तरफ कांग्रेस के समर्थक व वर्कर ही नजर आ रहे थे। क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के होते हुए कांग्रेस ने कपूरथला में बेहतर प्रदर्शन किया है।
जिला परिषद कपूरथला से चूहड़वाल जोन से कांग्रेस के हरजिंदर सिंह ने आप के सरदूल सिंह को 1690 वोटों से हराया। सिधवां दोनां जोन से कांग्रेस की रीना ने शिअद-बादल की उषा रानी का 1768 वोटों से हराया। ब्लाक फत्तूढींगा के फत्तूढींगा जोन से आप की जसवीर कौर ने आजाद उम्मीदवार परमजीत कौर 1860 वोटों से हराया।
अभी तक मिली जानकारी अनुसार कपूरथला जिला परिषद के 10 ज़ोन के नतीजे में से AAP ने 4, कांग्रेस ने 3, शिरोमणि अकाली दल ने 1 और इंडिपेंडेंट कैंडिडेट ने 2 में जीत हासिल की है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments