कपूरथला में युवक को स्पेन भेजने के नाम पर 13.50 लाख की ठगी ....
- न विदेश भेजा और न ही रुपए किए वापिस, पिता की शिकायत पर हुई कार्यवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में गांव खेड़ा दोना वासी युवक को स्पेन भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंट दवारा 13.50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक के पिता की शिकायत पर थाना सदर में ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल अभी ट्रेवल एजेंट की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरदेव सिंह वासी गांव खेड़ा दोना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे तरनवीर सिंह खेड़ा को स्पेन भेजना चाहता था। इस दौरान उसका संपर्क हैप्पी खन्ना वासी गांव तलवंडी माधो शाहकोट जालंधर के साथ हुआ। जिसने कहा कि वह उसके बेटे को स्पेन भेज देगा। वह पहले भी कोई लोगों को विदेश भेज चुका है।
बेटे को स्पेन भेजने के दोनों में बातचीत तय हो गई। हैप्पी खन्ना ने बेटे को विदेश भेजने के लिए दस्तावेज और विभिन्न ट्रांसक्शन में 13.50 लाख रुपए ले लिये। मगर बाद में न तो बेटे को विदेश भेजा और न ही रुपए वापिस किए। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिक जांच कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे आरोप सही पाए। और पुलिस ने ट्रेवल एजेंट हैप्पी खन्ना के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

~2.jpeg)

.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments