ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के तरनतारन में SSP सस्पेंड के बाद केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां तैनात ....

- उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने की थी कार्यवाही, 11 को चुनाव  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

पंजाब के तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग के लिए केंद्रीय बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि यह पहली बार है कि किसी उपचुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती करनी पड़ी हो।  बता दे कि गत दिवस चुनाव आयोग ने शिअद की शिकायत पर तरनतारन SSP रावजोत ग्रेवाल को सस्पेंड कर सुरिंदर लम्बा को तैनात किया था। 

बता दे कि तरनतारन में 100 बूथ संवेदनशील हैं लेकिन 114 बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे और वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। 

वहीँ तरनतारन में आज रविवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा। शराब के ठेके भी बंद हो जाएंगे। बाहरी नेताओं को विधानसभा से बाहर जाना होगा। यहां करीब 1.92 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। 11 नवंबर को वोटिंग के दिन तरनतारन में सरकारी छुट्टी भी रहेगी। इससे पहले प्रचार के दौरान कल यहां बंगा के पूर्व MLA तरलोचन सिंह का निधन हो गया था। वहीं कल ही चुनाव आयोग ने यहां की SSP रवजोत ग्रेवाल को हटाकर सुरिंदर लांबा को SSP तैनात किया है।  

यह भी बता दे कि पंजाब सरकार की तरफ से 2 महीने पहले तरनतारन में रवजोत ग्रेवाल को SSP नियुक्त किया था। लेकिन उपचुनाव के ऐलान के बाद उनके खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायतें जाने लगीं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाए है कि वह AAP के हक में काम करते हुए विपक्षी नेताओं पर बेवजह कार्रवाई की जा रही है।  

No comments