कपूरथला में अदालत से स्टे के बावजूद जमीन से मिट्टी निकाली, FIR दर्ज .....
- जमीन का केस कई वर्षो से अदालत में है विचाराधीन, 2016 में मिला था स्टे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव होठियाँ में एक जमीनी विवाद में अदालत से स्टे आर्डर के बावजूद एक पक्ष दवारा जमीन से मिट्टी निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें दूसरे पक्ष की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ थाना ढिलवां में FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI मूरता सिंह ने करते हुए बताया कि मामला दर्ज के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस से (केएनआई) को मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता साहिल गुप्ता वासी नई दाना मंडी कपूरथला ने बताया कि गांव होठिया में उनकी एक जमीन 14 कनाल 9 मरले रजिस्ट्री की है। जबकि इसके अलावा 31 कनाल 9 मरले जमीन का उसके पास इकरारनामा है। इस 31 कनाल ९ मरले रकबे का सरवन सिंह पुत्र जीतसिंह वासी गांव होठियाँ और अन्य के साथ माननीय अदालत में मामला विचाराधीन है। जिसमें अदालत ने 29 नवंबर 2016 को स्टे आर्डर भी जारी कर दिया था।
शिकायतकर्ता साहिल गुप्ता ने यह भी बताया कि उक्त विवादित जमीन पर स्टे के बावजूद सरवन सिंह पुत्र जीतसिंह अवैध तौर पर जमीन से मिट्टी निकाल रहा है।
थाना ढिलवां में तैनात जाँच अधिकारी एएसआई मूरता सिंह ने केएनआई को बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर मोके पर पहुँच जांच की गई। और आरोपी सरवन सिंह के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।









.jpeg)











No comments