पंजाब में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी की मौत ....
- बेहोशी से पहले दो खिलाड़िओ को आउट भी किया
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी की मौत होने की खबर है। मृतक खिलाड़ी की पहचान बिट्टू बलियाल के रूप में हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में खिलाडी बिट्टू बलियाल अपनी टीम की ओर से रेड करने के लिए मैदान में उतरते दिखाई दे रहे है। विपक्षी टीम के दो खिलाड़ियों को आउट करने के बाद वह अपने पाले में लौटने पर सिर पकड़कर खड़े होते दिखाई दे रहे है। इसके तुरंत बाद वह जमीन पर गिर जाते है। तभी साथी खिलाड़ी उन्हें संभालते है और सीपीआर भी देने की कोशिश की जाती है। लेकिन जब बिट्टू नहीं उठे तो खिलाड़ी उन्हें उठाकर बाहर की ओर दौड़ते है और अस्पताल पहुंचाते है, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार खिलाडी बिट्टू को मैदान में ही दिल का दौरा पड़ा था। बीच मैदान में हुई इस घटना से खेल समुदाय से जुड़े लोगो में शोक की लहर है। वहीँ मर्तक के परिवार के अनुसार बिट्टू कबड्डी का बेहतरीन खिलाड़ी था। यह भी बता अड़े कि उनके माता-पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है।










.jpeg)











No comments