SGPC प्रधान का चुनाव --- धामी 99 वोटो से जीते ....
- विपक्षी उम्मीदवार मिट्ठू सिंह को मिले मात्र 18 वोट
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। अमृतसर, पंजाब
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी 5वीं बार चुने गए हैं। उन्होंने अकाली दल (पुनर सुरजीत) के उम्मीदवार मिट्ठू सिंह को 99 वोट से हराया है। इसके साथ रघुजीत सिंह विर्क को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बलदेव सिंह को जूनियर वाइस प्रेसिडेंट और शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी चुना गया है।
आज चुनाव की शुरुआत में ही एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हाथ खड़े करवा चुनाव करवाने की अपील की थी। लेकिन उनकी इस अपील को खारिज कर दिया गया। जिसके बाद वोटिंग के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया।
वहीँ अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह बहुत बड़ी कामयाबी है। सुखबीर सिंह बादल ने सभी सदस्यों की राय के बाद एडवोकेट धामी का नाम उमीदवार के रूप में घोषित किया। जिसके बाद चुनाव में उन्हें 117 वोटें मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी मिट्ठू सिंह को सिर्फ 18 वोट ही मिले।
उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का धन्यवाद है कि उन्होंने एक बार फिर इमानदार शख्सियत को चुना है। बीते साल भी वोट पड़े थे। तब विरोधी पक्ष को 33 वोट मिले थे। और इस बार यह गिनती और कम हो गई।
वहीं मिट्ठू सिंह ने कहा कि जिन्होंने धामी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उन्हें भी अंतिम कमेटी का सदस्य चुना गया है। यह चुनाव श्री दरबार साहिब परिसर में स्थित तेजा सिंह समुद्री हॉल में हुआ।









.jpeg)











No comments