श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले DC के आदेश ....
- सुल्तानपुर लोधी में 4 नवंबर को स्कूल/कॉलेज रहेंगे बंद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर, 4 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी उप-मंडल के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश DC कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में 4 नवंबर, 2025 को सुल्तानपुर लोधी में एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सुल्तानपुर लोधी उप-मंडल की सीमा में आने वाले सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में 4 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश उन स्कूलों/कॉलेजों पर लागू नहीं होगा जहाँ उक्त तिथि को बोर्ड एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ निर्धारित हैं। इन आदेशों को लागू करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक कपूरथला की होगी।









.jpeg)











No comments