कपूरथला RCF परिसर में दो कारों में भीषण टक्कर, एक कार पलटी .....
- दोनों कारे पूरी तरह क्षतिग्रस्त, पुलिस के पास नहीं पहुंची कोई शिकायत
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के रेल कोच फैक्ट्री परिसर में वर्कर्स क्लब के पास दो तेज रफ्तार कारो में भीषण टककर हो गई। जिसमें एक कार पलट भी गई। हालांकि इस हादसे में कार सवारो को मामूली चोटें लगी है। लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीँ दोनों कारे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी तरफ थाना भुलाना चौंकी इंचार्ज दविंदरपाल ने बताया कि इस हादसे बारे फ़िलहाल कोई शिकायत नहीं आई है।
मिली जानकारी के अनुसार रेल कोच फैक्ट्री परिसर में वर्कर्स क्लब के नजदीक दोपहर 3 बजे दो कारे (JK-02-BF-2818) OR (PB-09-AR-0968) आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि कारो की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक कार पलट भी गई है। हालांकि हादसे से में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दोनों कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। और कार सवारों को हल्की चोटें आई है।
वही भुलाना चौकी इंचार्ज दविंदरपाल ने बताया कि फिलहाल इस हादसे की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो जाँच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।









.jpeg)











No comments