पंजाब के एक DSP की बड़ी मुश्किले, चाइल्ड कमीशन ने FIR दर्ज करने को लिखा ...
- SHO के मामले में उचित कार्रवाई न करने का आरोप
- DSP बोले --- बनती कार्रवाई की, जल्द दाखिल करेंगे जांच रिपोर्ट
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने जालंधर जिले के डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है। DSP पर आरोप है कि पूर्व SHO भूषण कुमार पर नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें करने और एक महिला से वीडियो कॉल पर अभद्र बातचीत के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
आयोग दवारा आदेश पत्र में डीएसपी पर पॉक्सो एक्ट-2012 की धारा 21 और भारतीय न्याय संहिता 199 के तहत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश पूर्व एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट मामले में धारा 21 की बढ़ोतरी के बाद आया है।
आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर महिला के साथ अश्लील बातचीत के मामले में धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया जाए और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए। बाल आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी पुलिस अधिकारी को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा और नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीँ सूत्रों की माने तो आयोग के हस्तक्षेप के बाद अगले दो से तीन दिनों में डीएसपी पर भी कार्रवाई की संभावना है।
वही दूसरी तरफ DSP बल के अनुसार उन पर SHO को बचाने के जो भी आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने पूरी जांच करते हुए सबसे पहले SHO को लाइन हाजिर कर सस्पेंड किया। और केस भी दर्ज किया। वहीँ उन्होंने यह भी कहा बाल आयोग को अभी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई हैं। उनको सारी जांच की रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएंगी।










.jpeg)











No comments