ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली धमाके के बाद कपूरथला पुलिस मुस्तैद ....

- SSP ने खुद संभाली कमान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व बाजारों में चलाया सर्च आपरेशन  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर सोमवार शाम को कार में हुए धमाके के बाद पंजाब में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस क्रम में SSP कपूरथला गौरव तूरा की अगवानी में जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार को दोपहर बाद SSP के नेतृत्व में कई अफसरों और 3 थानों की पुलिस टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर यात्रिओ के सामान की जाँच और भीड़भाड़ वाले बाजारों सहित प्रमुख चौकों पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई।  

रेड अलर्ट के चलते कपूरथला रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम ने जहां यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की, वहीं रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। इसके अलावा बस स्टैंड, बाजारों, प्रमुख चौकों पर भी पुलिस ने हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली।  

एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि अलर्ट के चलते यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि सार्वजनिक जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु या सामान लावारिस हालत में पड़ा नजर आए तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 नंबर पर सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के सहयोग से ही किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है।  

इस मौके पर एसएसपी के साथ एसपी (HQ) गुरप्रीत सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह, डीएसपी-PBI हरगुरदेव सिंह, थाना सिटी SHO अमनदीप नाहर, ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह, पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह खेहरा के अलावा लगभग 30 पुलिस कर्मी मौजूद थे।  

No comments