ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला रोडवेज डिपो में कच्चे कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ....

- हड़ताल पर बैठे कच्चे कर्मिओ को सरकार ने किया सस्पेंड 

- यूनियन नेता बोले -- सस्पेंड करने से उनके धरने पर कोई असर नहीं  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में PRTC और पनबस कच्चे कर्मचारी यूनियन द्वारा कपूरथला डिपो में आज दूसरे दिन भी हड़ताल का क्रम जारी रहा है। हड़ताली कर्मियों ने किलोमीटर स्कीम के टेंडर को रद्द करने की मांग रखते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।  

वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मेल भी भेजी गई है। सरकार के इस एक्शन के बाद यूनियन नेता पन्नू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहां की सरकार के इस एक्शन से उनकी धरने प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार द्वारा ऐसी मेल भेजना रूटिंन की बात है। 

बता दे कि कपूरथला रोडवेज डिपो में कच्चे कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने के दौरान कहा कि उनकी मांग है कि किलोमीटर स्कीम वाली बसों का टेंडर रद्द किया जाए। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किलोमीटर स्कीम वाली बसें आएंगी तो उनकी लाशों के ऊपर से गुजारनी पड़ेगी।  

No comments