ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में महिलाओं से गहने स्नैच करने वाला सनेचर काबू ...

- घटना में उपयोग किया बाइक भी बरामद FIR दर्ज   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में आपराधिक तत्वों के खिलाफ मुहीम दौरान सिटी थाना पुलिस ने महिलाओ से सोने की वाली तथा चैन स्नैच करने वाले एक स्नेचर काबू किया है। जिसके पास से घटना में प्रयोग किया गया बाइक भी बरामद कर लिया है। इसकी पुष्टि सिटी थाना SHO अमनदीप नाहर ने करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर माननीय अदालत में पेश करने पर एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रिमांड दौरान आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिस मे कई घटनाओं के खुलासा होने की सम्भावना है। 

सिटी थाना SHO अमनदीप नगर ने बताया कि गत दिवस ASI मंगल सिंह के पास एक पीड़ित महिला सुरजीत कौर पत्नी रघुवीर सिंह वासी अजीत नगर ने बयान दर्ज करवाया कि वह लगभग शाम 5:40 बजे अपनी लड़की हरप्रीत कौर वासी अजीत नगर से मिलने पैदल जा रही थी। जब वह रवि डेंटल क्लीनिक के पास पहुंची तो पीछे से एक बाइक सवार नौजवान ने उसके कान में पड़ी सोने की वाली झपट ली और फरार हो गया।  

SHO ने बताया कि महिला के ब्यान पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जाँच में आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ़ भल्ला पुत्र बलबीर सिंह वासी मोहल्ला संतपुरा के रूप में हुई है। जिसको गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया बाइक भी बरामद कर लिया गया है। वही आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है। 

No comments