कपूरथला में धार्मिक बाणे में शराब, चिकन पीते काबू, कई घंटे हंगामा ....
- गाड़ी पर जत्थेबंदी का स्टिकर, पिस्टल कवर से चाकू बरामद, पुलिस ने की कार्यवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में देर रात एक चिकन की दुकान के बाहर गाड़ी में बैठकर निहंग बाणे में बैठे व्यक्ति को देख हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि निंहग बाणे में व्यक्ति एक महिला के साथ चिकन व शराब पी रहा था। इस घटना की जानकारी फगवाड़ा सिख जत्थेबंदियों को मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान व्यक्ति ने धार्मिक नेताओ के साथ हाथापाई की और किरपान निकाल उन पर हमला करने का प्रयास भी किया गया। आरोपिओ को सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीँ SHO उषा रानी के अनुसार फ़िलहाल आरोपी पर 7/51 की कार्यवाही की गई है।
जानकारी देते हुए सिख जत्थेबंदी के नेता हैप्पी ने बताया कि उन्हें दूसरे शहर से फोन पर सूचना मिली थी कि जीटी रोड फगवाड़ा पर स्थित एक चिकन दुकान के बाहर एक स्कारपियो गाड़ी खड़ी है। जिस पर तरना दल दोआबा निहंग सिंह जत्थेबंदी का नाम लिखा हुआ है। गाडी में बाणा-धारी एक व्यक्ति और एक महिला मीट और शराब का सेवन कर रहे है। मोके पर पहुंची फगवाड़ा की सिख जत्थेबंदी ने उक्त व्यक्ति को काबू किया। लोगों ने उनसे किरपान और एक नकली पिस्टल भी बरामद किया है। देर रात 11 बजे तक चिकन की दुकान के बाहर हंगामा होता रहा।
हालाँकि लोगो दवारा जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उन पर तलवार से हमला करने की कोशिश की।बाद में उसने नकली पिस्तोल निकाल उनको डराने की कोशिश भी की तो लोगों उससे किरपान और पिस्टल का कवर छीन लिया। जिसमें उसने एक तेज धार चाकू रखा हुआ था। मौके पर सिख जत्थेबंदी के नेताओ ने उसका नीले रंग का बाणा भी उतरवा लिया।
वहा पर मौजूद लोगों की से उसकी छितर परेड भी की। काफी समय तक वह गाड़ी में बिना कपड़ो के ही बैठा रहा। आरोपी की पहचान सुरिंदर सिंह वासी होशियारपुर के रूप में हुई। वहीँ कैमरे के आगे उसने अपनी गलती एहसास करते हुए माफी भी मांगी। जब उससे पूछा गया कि यह महिला कौन है उसके बारे में उसने कहा यह मेरी रिश्तेदार है। जब उसके बारे में महिला से पूछा गया उसने बताया कि वह उसे बसरा पैलेस के बाहर से बैठा कर लाया है। इसके लिए उसको पैसे भी मिलने थे।
वहा मौजूद लोगों ने थाना सिटी एसएचओ ऊषा रानी को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद एसआई दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे गाड़ी सहित आरोपिओ को को थाने ले गए। और माहौल शांत करवाया। वहीँ सिख जत्थेबंदी के लोगों ने मांग की है कि आरोपिओ पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आगे से कोई भी धार्मिक बाणे निरादर न कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपिओ ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।










.jpeg)











No comments