ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में रोडवेज बसें बंद, ड्राइवर हत्याकांड के रोष में रोडवेज कर्मी हड़ताल पर ....

- मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी व एक करोड सहायता दे सरकार  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब रोडवेज के जालंधर डिपो के ड्राइवर जगजीत सिंह की गत दिवस कुराली में रॉड मारकर हत्या के मामले में रोष जाहिर करते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने आज कपूरथला में बसों का चक्का जाम कर हड़ताल की है। दोपहर एक बजे से डिपो के ड्राइवर कंडक्टर ने सभी बसें रोक दी है। और बस स्टैंड का गेट भी बंद कर दिया है।  

बता दें कि बीते दिनों जालंधर रोडवेज डिपो के ड्राइवर जगजीत सिंह की कुराली में हत्या कर दी थी। जिससे यूनियन के कच्चे मुलाजिम में रोष है। यूनियन नेताओं ने सरकार से मांग की है कि मृतक ड्राइवर के परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाए। 

पंजाब रोडवेज पनबस, PRTC कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन 2511 के प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल और प्रदेश उप प्रधान गुरप्रीत सिंह पन्नू ने कहा कि जगजीत सिंह के परिवार को सरकार द्वारा एक सरकारी नौकरी तथा एक करोड रुपए की सहायता देने का ऐलान नहीं किया गया। तो पूरे पंजाब के रोडवेज डिपो की बसें बंद कर दी जाएगी। 

No comments