ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति, हाईटेंशन तारों से जला ....

- हालत गंभीर, ड्यूटी डॉक्टर ने हायर सेंटर में किया रेफर  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

पंजाब के फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ा एक अज्ञात व्यक्ति के हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से जिंदा जलने की खबर है। हालाँकि उक्त व्यक्ति की पहचान के लिय जीआरपी टीम ने मौके पर पहुंच जाँच शरू कर दी है। वहीँ व्यक्ति ट्रेन पर कैसे चढ़ा और क्या कर रहा था इसकी जांच भी की जा रही है।  

बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन पर व्यक्ति को करंट लगा वह लोहियां से लुधियाना जा रही थी। ट्रेन जैसे ही फिल्लौर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तभी यह हादसा हो गया। घायल को पहले फिल्लौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ से उसे जालंधर रेफर कर दिया गया।  

GRP चौकी प्रभारी हरमेश पाल के अनुसार लोहियां से लुधियाना जा रही ट्रेन जैसे ही फिल्लौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तो एक व्यक्ति ट्रेन के कोच पर चढ़ गया। कोच पर चढ़ते ही उसने बिजली की तारों को छू लिया। तारों को छूते ही उसके कपड़ों में आग लग गई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगो ने बताया कि जैसे ही यह व्यक्ति ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक लोग उसे रोक पाते वह तारों की चपेट में गया। वह डिब्बे के ऊपर ही गिर गया और उसके कपड़ों में आग लग गई।  

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। करंट लगते ही पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद लाइन की पावर कटवाकर उसे डिब्बे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत सीरियस बताई है। GRP प्रभारी हरमेश सिंह ने यह भो बताया कि करंट के कारण व्यक्ति बुरी तरह से झुलस चुका है।   

No comments