ब्रेकिंग न्यूज़

श्री गुरु नानकदेव जी का 556वां ​​गुरुपर्व, श्री बेर साहिब में हज़ारो श्रद्धालुओं ने टेका मत्था .....

सुबह से श्री गुरुद्वार परिसर में लगी लंबी लाइनें, हर तरफ सतनाम वाहेगुरु की गूंज, सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

जगत गुरु श्री गुरु नानकदेव जी का 556वां प्रकाश पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। वहीँ यह पर्व बाबा की नगरी सुल्तानपुर लोधी में भी पूरी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश में धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रथम पातशाही साहिब श्री गुरु नानकदेव जी के 556वें ​​प्रकाश पर्व के अवसर पर दुनिया भर से श्रद्धालु सुल्तानपुर लोधी की पावन धरती पर पहुँच रहे हैं। 

श्री गुरु नानकदेव जी महाराज की तपोस्थली गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए है। प्रदेश के कई क्षेत्रों श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुरु घर में मत्था टेकने पहुँच रहे हैं। हालाँकि कल रात भारी हल्की बारिश से  मौसम बिगड़ता लग रहा था। लेकिन आज खिली धूप से आस्था का सैलाब उमड़ता दिखाई दे रहा है। 

गुरुपर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। भक्तगण भगवान के सच्चे नाम का जाप कर रहे हैं और गुरु जी द्वारा दी गई शिक्षाओं का पालन करने का संदेश भी दे रहे हैं।  

गुरु नानकदेव जी के 556वें ​​प्रकाश पर्व के पावन अवसर को मनाने के लिए, सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब की दृश्य छवि को दर्शाती एक महत्वपूर्ण धार्मिक विरासत पेंटिंग प्रकाशित की गई, जो उस पवित्र गुरुद्वारे की आध्यात्मिक पवित्रता में स्थित है। जहां गुरु नानकदेव जी ने लगभग 14 वर्षों तक ध्यान किया था और दिव्य ज्ञान प्राप्त किया था।  

No comments