कपूरथला में फायरिंग ---- बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने जिला परिषद के उपाध्यक्ष पर की गोलीबारी ...
- जिला परिषद के उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह जिंदा बाल-बाल बचे
- पुलिस टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे, जाँच शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला ज़िले के सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र के शाहजहाँपुर गाँव में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पर युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। बता दें कि यह घटना बीती रात हुई।
सुल्तानपुर लोधी के शाहजहाँपुर गाँव में कुछ नकाबपोश अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जिला परिषद के उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह जिंदा पर गोलीबारी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
जानकारी देते हुए जिला परिषद के वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह जिंदा ने बताया कि गत शनिवार रात वह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर गली में घूम रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो नकाबपोश अज्ञात युवक आए और आते ही दोनों हथियारबंद युवकों ने मुझ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान वह भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 6 खाली कारतूस भी बरामद किए हैं और उक्त युवक गांव के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उक्त दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और कानून व्यवस्था बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में लगातार बढ़ रही घटनाएं चिंता का विषय हैं।
इस बीच, जब सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो सुल्तानपुर लोधी के एएसपी धीरेंद्र वर्मा, थाना सुल्तानपुर लोधी की एसएचओ इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर, चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज डल्ला सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से 6 खाली ड्रम बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, तथा जांच की जा रही है, जिसके बाद दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।









.jpeg)











No comments