SGPC प्रधान पद के लिए चुनाव कल .....
- हरजिंदर सिंह धामी और बीबी जागीर कौर के बीच मुकाबला संभव
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। अमृतसर, पंजाब
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष पद के लिए कल सोमवार को चुनाव होंगे। यह चुनाव श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में होंगे। जिसमे अकाली दल की तरफ से इस बार भी हरजिंदर सिंह धामी को ही समर्थन मिलने की उम्मीद है। जबकि विरोधी पार्टी से कौन उतरेगा इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है।
वहीँ सूत्रों की माने तो रविवार देर रात या कल सुबह अकाली दल (पुनर सुरजीत) की तरफ से बीबी जागीर कौर का नाम घोषित किया जा सकता है। वहीं मौजूदा मुख्य सचिव प्रताप सिंह का मानना है कि कल का चुनाव सर्वसम्मति के साथ भी संभव है।
मुख्य सचिव ने यह भी संकेत दिया है कि मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नाम पर एकमत से सहमति बन सकती है। यदि सहमति नहीं बनी तो चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
बता दे कि पिछले वर्ष 28 अक्टूबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हुए थे। इसमें एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार SGPC के प्रधान चुने गए थे। धामी को 107 वोट मिले थे। जबकि बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले थे।









.jpeg)











No comments