ब्रेकिंग न्यूज़

पावर जोन इंडिया में 2 दिवसीय कराटे कैंप और टेक्निकल सेमिनार ....

 - कराटे की नई टेक्नीक सीखने के लिए पहुंचे 150 से अधिक खिलाडी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के प्रख्यात हेल्थ क्लब, पावर जोन इंडिया में 2 दिवसीय कराटे कैंप और टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।  

पॉवर जोन इंडिया के प्रेजीडेंट राजेश शर्मा ने बताया कि यूनाइटेड वर्ल्ड कराटे इंडिया द्वारा मेंबर ऑफ वर्ल्ड यूनियन ऑफ कराटे डू फेडरेशनस के सहयोग से यह कैंप लगाया था। जिसमें पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से लड़कियां और लड़के कराटे की नई टेक्नीक सीखने के लिए पहुंचे हुए थे। जहां पर ट्रेनिंग के बाद कैंप में भाग लेने वाली लड़कियों और लड़कों को सर्टिफिकेट दिए गए।   

इस मौके पर यूनाइटेड वर्ल्ड कराटे इंडिया और वर्ल्ड यूनियन ऑफ कराटे डू फेडरेशनस के प्रधान रजत चक्रबर्ती, डायमंड स्पोर्ट्स कराटे के प्रधान सुनील कुमार, इंटरनेशनल मार्शल आर्टस एकेडमी (के एंड टी) के प्रधान अमरीक सिंह, कोच नवदीप कोतरा, कोच मर्तंग जोशी आदि मौजूद थे।  

No comments