ब्रेकिंग न्यूज़

श्री श्याम भक्तों के लिए अच्छी खबर -- जन्मोत्सव पर संकीर्तन का आयोजन ....

- श्री श्याम जन्मोत्सव व द्वादशी संकीर्तन का आयोजन कल  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के प्राचीन श्री महारानी साहिबा मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री श्याम जन्मोत्सव व द्वादशी संकीर्तन का आयोजन 2 नवंबर को किया जा रहा है।  

यह जानकारी देते हुए प्राचीन श्री राधा कृष्ण महारानी साहिबा मंदिर वेल्फेयर कमेटी (रजि.) के प्रधान मोहित अग्रवाल व महासचिव शशि पाठक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव व द्वादशी संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। 2 नवंबर दिन रविवार रात 8 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। 

इस आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु उत्स जालंधर कैंट वाले धार्मिक भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह संकीर्तन हरि इच्छा तक जारी रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी प्रबंध किया गया है। प्रबंधकों ने समूह श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस आयोजन में कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लें श्रद्धा पूर्वक नमन करे और श्री श्याम बाबा जी का आर्शीवाद प्राप्त करे। 

No comments