ब्रेकिंग न्यूज़

अकाल गैलेक्सी कॉन्वेंट स्कूल के नन्हे कराटे खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में बनाई जगह ....

- कराटे कोच कैनजो-जी. रोज़ी सेठी और सेंसई नैंना का मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत सराहनीय  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव सैफलाबाद में आयोजित अंडर-11 स्कूल गेम्स कराटे चैम्पियनशिप ट्रायल में अकाल गैलेक्सी कॉन्वेंट स्कूल  सुल्तानपुर लोधी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। इस ट्रायल में जिले के विभिन्न स्कूलों के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन अकाल गैलेक्सी कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने अनुशासन, कौशल और आत्मविश्वास के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है।  

इस उपलब्धि के पीछे कराटे कोच कैनजो जी. रोज़ी सेठी और सेंसई नैंना का मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत भी सराहनीय रही। उनके प्रशिक्षण, प्रेरणा और समर्पण ने विद्यार्थियों को न केवल बेहतर खिलाड़ी बनाया, बल्कि उनमें खेल भावना और आत्मविश्वास भी विकसित किया। 

विद्यालय परिवार इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहा है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत और उनके कोचों की समर्पित ट्रेनिंग का परिणाम है। सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी गईं, ताकि वे वहाँ भी अपने प्रदर्शन से स्कूल और ज़िले का नाम रोशन कर सकें। 

विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि हमारे छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हमारे संस्थान के समग्र विकास दृष्टिकोण को दर्शाता है।

अकाल गैलेक्सी कॉन्वेंट स्कूल के कराटे खिलाड़ियों, कोच कैनजो जी. रोज़ी सेठी और सेंसई नैंना को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।  

No comments