पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में AAP की जीत ....
- AAP उम्मीदवार ने अकाली को 12 हज़ार से अधिक वोटो से जीत दर्ज की, BJP पांचवें नंबर पर
खबरनामा इंडिया बबलू। तरनतारन
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। कुछ देर में जीत का औपचारिक ऐलान भी हो जायगा।
वहीँ दूसरे नंबर पर अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिले। तीसरे नंबर पर अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा को 19,420 वोट मिले है। जबकि कांग्रेस उमीदवार को मात्र 15,078 वोट मिले और वह चौथे नंबर पर रही। और भाजपा का उम्मीदवार 10 हजार आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
बता दे कि इस उपचुनाव में आप उमीदवार की जीत से पॉर्टी में खुशी का माहौल है और वर्करों दवारा ख़ुशी मानाते हुए लड्डू बाँट कर भंगड़ा डाला जा रहा है। लेकिन उपचुनाव में जो आंकड़े आए हैं वह सभी पार्टिओ के लिए चिंता का विषय है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो 12000 की जीत मौजूदा सरकार के होते हुए कोई खास नहीं है। वही यह भी माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और अकाली अगर गठबंधन करते है तो कुछ फायदा हो सकता है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी को भी अपना आधार मजबूत करने की जरुरत है।
बता दे कि तरनतारन में 11 नवंबर को 60.95% वोटिंग हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में इस सीट पर 65.81% वोटिंग हुई थी। जिसमें AAP के कश्मीर सिंह सोहल ने चुनाव जीता था। उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी। सीट खाली होने पर उपचुनाव हुए।









.jpeg)











No comments