ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला अर्बन एस्टेट में 9वां रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर ....

- “एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है।” 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी दवारा प्रधान एडवोकेट अनुज आनंद के नेतृत्व में 9वां रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन श्री गुरुद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट में गुरुपर्व के शुभ अवसर पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित गुप्ता रहे जिन्होंने रक्तदाताओं व स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। 

वहीँ पूर्व मंत्री डॉ. उपिंदरजीत कौर ने भी शिविर का दौरा कर स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया और इस मानवता सेवी कार्य की सराहना की। और निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सकों डॉ. मयंक खुल्लर (एम.डी. पीडियाट्रिक्स), डॉ. जानवी सिंगला (एम.एस. ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजी), डॉ. कंवर डी.एस. नंधा, तथा डॉ. (श्रीमती) कुलजीत कौर (बी.डी.एस., एम.डी.एस.) ने सेवाएं प्रदान कीं और मरीजों की जांच की।  

रक्तदान शिविर में अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी के सदस्य केएस नागरा, एचके पुल्लानी, अवि राजपूत, दातार सिंह, विकास पुरी, सचिन अरोड़ा, हरमिंदर सिंह, पीएस कांग, सौरव मारिया, अरविंद घेड़ा, अतुल कंदा, जतिंदर कुमार, मदन मोहन भगत, निर्मल सिंह, शब्बीर, दीपक गुप्ता, शुभम अनेजा, नीरज चौहान, विनय शर्मा, और भल्ला सहित अनेक निवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आयोजन को सफल बनाया।  

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक समिति, सिविल अस्पताल DDHO कपूरथला, सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों का विशेष धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष गुरनाम सिंह हांडा ने अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में एकता, प्रेम और मानवता की भावना को बढ़ाते हैं। सिविल सर्जन, डॉ. शिल्पा व डॉ. गुरदेव सिंह भट्टी का भी विशेष धन्यवाद किया गया। जिनका सहयोग आयोजन के लिए महत्वपूर्ण रहा। अनुज आनंद ने कहा कि ऐसे शिविर मानवता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं तथा यह याद दिलाते हैं कि “एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है।” 

No comments