ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब की एक महिला PCS अधिकारी सस्पेंड ....

- भूमि अधिग्रहण में करोड़ों की गड़बड़ी का मामला 

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

पंजाब सरकार ने मोगा में तैनात एक महिला PCS अधिकारी को सस्पेंड किया है। उक्त अधिकारी मोगा में ADC है, और निगम कमिश्नर चारूमिता को चीफ सेक्रेटरी केए-पी सिन्हा ने सस्पेंड के आदेश जारी किए है। जिसमे चीफ सेक्रेटरी ने इसके लिए पंजाब सिविल सेवाएं रूल्स 1970 के नियमों का हवाला दिया है। 

चीफ सेक्रेटरी के जारी आदेशों में सस्पेंशन के दौरान चारूमिता का हेडक्वार्टर चंडीगढ़ रहेगा और वह संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बगैर यहां से बाहर नहीं जाएंगी। विभागीय सूत्रों की माने तो धर्मकोट से बहादुरवाला से गुजरते नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की गई थी। इस दौरान मुआवजे में 3.7 करोड़ रुपयों के लेन–देन में गड़बड़ी के तथ्य मिलने के बाद यह एक्शन हुआ है।  

जिसके विजिलेंस ब्यूरो ने PCS अधिकारी चारुमिता के खिलाफ चार्जशीट तैयार की थी। इसी दौरान एक किसान को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर उसे अदालत की शरण में जाना पड़ा। जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में अभी तक चारुमिता का बयान सामने नहीं आया है। 

No comments