ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में जग्गा फुकीवाल फिरौती गिरोह 3 सदस्य गिरफ्तार, 9 पिस्तौलें बरामद ....

- स्थानीय गिरोहों को गोलीबारी और फिरौती की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे हथियार सप्लाई -- DGP  

- काबू किए आरोपी विदेशी हैंडलर के निर्देशों पर मध्य प्रदेश से लाते थे हथियार -- SSP  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब के CM भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत गैर-कानूनी हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कपूरथला पुलिस ने जग्गा फुकीवाल फिरौती गिरोह के 3 गुर्गों को 9 देसी पिस्तौलों और जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मिडिया X पर दी है। 

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमनदीप उर्फ अमन वासी ताशपुर, सुल्तानपुर लोधी, हरजीत सिंह उर्फ जीता वासी खानपुर ढड्डा, नकोदर, जालंधर और लवप्रीत उर्फ बाबा वासी मोहल्ला बगीची, जमशेर, जालंधर के रूप में हुई है। 

DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किया आरोपी अमनदीप सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में जग्गा फुकीवाल फिरौती गिरोह का सक्रिय सदस्य है, और गोलीबारी तथा जबरन वसूली की घटनाओं को अंजाम देने के लिए स्थानीय गिरोहों को हथियार सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाता था। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में आरोपियों के नेटवर्क और कड़ियों का पता लगाने के लिए पुलिस की जांच जारी है, ताकि पूरे गैर-कानूनी हथियार नेटवर्क को ख़त्म किया जा सके। 

वहीँ ऑपरेशन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए SSP कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने मुख्य आरोपी अमनदीप को कपूरथला के लिंक रोड तलवंडी महिमा से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 4 पिस्तौल बरामद किए थे। 

पूछताछ के दौरान आरोपी अमनदीप ने बताया कि उसने अपने साथियों लवप्रीत उर्फ बाबा और हरजीत सिंह उर्फ जीता को 2 पिस्तौल सप्लाई किए थे। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से .32 बोर का एक देसी पिस्तौल और एक .315 बोर का देसी पिस्तौल बरामद किया। 

SSP ने यह भी बताया कि अमनदीप से आगे पूछताछ करने पर उसके घर में दबे और 3 देसी पिस्तौल भी बरामद हुए। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी अपने विदेशी हैंडलर के निर्देशों पर मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर आपराधिक तत्वों को सप्लाई करते थे। 

इस बारे में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। जिनमे FIR NO. 254 थाना सदर कपूरथला में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत और FIR NO.  270 BNS की धाराओं तथा आर्म्स एक्ट 25 के तहत थाना सुल्तानपुर लोधी में दर्ज की गई हैं।  

No comments