कपूरथला पुलिस ने जाली दस्तावेज पेश कर जमानत करवाने वाले गेंग के 2 आरोपी काबू ....
- प्रदेश के कई जिलों में फैला नेटवर्क, जाली आधार कार्ड, आईडी कार्ड, तथा विभिन्न स्टेम्प भी बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने जाली दस्तावेजों के आधार पर अदालत से आरोपिओ की जमानत करवाने वाले बड़े गैंग का भंड़फोड़ करते हुए दो मुख्य आरोपिओ को काबू किया है। काबू किये आरोपिओ से पुलिस ने भारी मात्रा में जाली दस्तावेज तथा अलग अलग ओहदो की मोहरे भी बरामद की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना सदर में FIR कर ली है। और इस गेंग का नेटवर्क पंजाब के कई जिलों में फैला हुआ है। जिसमे कई जिलों के वकीलों के मुंशी भी शामिल है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
पुलिस से केएनआई को मिली जानकारी अनुसार मुखबिर खास ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि अमृतसर वासी गुरप्रीत सिंह पुत्र दयाल सिंह और विक्टर मसीह पुत्र जागीर सिंह, जेल में बंद अलग अलग केसो के आरोपिओ की जमानत जाली दस्तावेज तैयार कर अदालत में पेश कर जमानत करवाते हैं। और अदालत को गुमराह भी करते हैं। इस गेंग का नेटवर्क पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर और गुरदासपुर सहित कई जिलों में सक्रिय है।
पुलिस को यह भी सूचना मिली कि आरोपी गुरप्रीत सिंह और विक्टर मसीह गत दिवस सतनाम सिंह पंच बलरामपुर के जाली दस्तावेज, मेंबर पंचायत का जाली आईडी कार्ड तथा पंच के जाली दस्तावेज और मोहरे लगाकर सिटी थाना में वर्ष 2023 में दर्ज FIR नंबर 220 के आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ़ काला की जमानत के लिए दस्तावेज तैयार कर जमानत करवाने की फिराक में है। हालांकि कुछ करने के चलते अदालत ने जमानत नहीं ली। इसके बाद उक्त आरोपियों द्वारा दस्तावेजों दाखिल किए दस्तावेजों की जांच में वह जाली पाए गए।
DSP शीतल सिंह ने बताया कि थाना सदर की पुलिस तथा साइंस सिटी चौकी के इंचार्ज ASI लखबीर सिंह की टीम ने मौके पर पहुंच दोनों आरोपी गुरप्रीत सिंह और विक्टर मसीह को काबू कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में माना है कि उनके गेंग के सदस्यों ने अभी तक 50 से अधिक हवालातियों की जमानत जाली दस्तावेजों के आधार पर करवाई हैं।
डीएसपी ने यह भी बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों से एक कार (PB-02DQ-5707) अलग-अलग नाम के जाली आधार कार्ड, आईडी कार्ड, के साथ साथ नंबरदार, मेंबर पंचायत की जाली मोहरे, गांव कोटली, गांव बलरामपुर फगवाड़ा आदी की जमीनों की 4 फर्द, 4 मोबाइल फोन, 11 फीस कोर्ट टिकट, अलग-अलग व्यक्तियों और आरोपियों की 8 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 आरसी कार्ड बरामद हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह गैंग काफी बड़ा है, जो कि पंजाब के कई जिलों में सक्रिय है। इस गेंग में अलग-अलग शहरों के कुछ वकीलों के मुंशी भी शामिल है। काबू किये आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिस दौरान पूछताछ में कई इस गैंग से जुड़े कई सफेदपोश लोगों के बारे खुलासा होने की संभावना है।



.jpg)




.jpg)

.jpeg)











No comments