कपूरथला में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों ने लगाया जाम ...
- महिला कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद धरना हुआ समाप्त
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जालंधर रोड पर कल देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत के मामले में आज दोपहर बाद मृतकों के परिजनों ने DC चौंक जाम कर धरना पर्दशन किया। और पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट परजनो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है। कई घंटे चले धरने को पुलिस दवारा आरोपी महिला कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इसकी पुष्टि SHO सिटी अमनदीप ने भी की है।
बता दे कि सरवण सिंह के दाएं पैर में फ्रेक्चर के चलते उसका इलाज पीर चौधरी रोड स्थित एक डॉक्टर के पास टांग में लगे प्लास्टर को उतरवाने के लिए बाइक पर बेटे अमनदीप सिंह के साथ जा रहा था। जब वह पीर चौधरी मोड़ के पास पहुंचे तो एक आल्टो कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर में दोनों घायलो को राहगीरों और पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया था।
इस हादसे में सरवण सिंह (65 वर्षीय) व अमनदीप सिंह (40 वर्षीय) वासी गांव मन्नणा की मौत के बाद पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने दोपहर बाद DC चौंक पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई घंटे चले धरने को पुलिस की कार्यवाही के बाद समाप्त कर दिया गया।
SHO अमनदीप ने बताया कि आरोपी महिला कार चालक नवतेज कौर वासी नई आबादी सर्कुलर रोड के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। और जल्द ही आरोपी की गिरफ़्तारी भी कर ली जायगी।



.jpg)




.jpg)

.jpeg)











No comments