Transfers --- पंजाब में 6 IAS अधिकारियों के तबादले., पढें .... ??
- 2015 बेच के IAS आदित्य उप्पल को गुरदासपुर का DC किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने आज बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमे सरकार ने 6 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में अमृतसर की DC साक्षी साहनी सहित तीन जिलों के DC बदले है। साक्षी साहनी को अब ग्रेटर मोहाली डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) की मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है।
वही विशेष सारंगल को विशेष सचिव सुशासन व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अतिरिक्त निदेशक सुशासन व सूचना प्रौद्योगिकी तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब ई-गवर्नेंस सोसाइटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले सारंगल गमाडा के मुख्य प्रशासक के पद पर तैनात थे।
इन तबादलों में दलविंदरजीत सिंह को अमृतसर का DC नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह गुरदासपुर के डीसी थे। वहीँ आदित्य उप्पल को गुरदासपुर का DC नियुक्त किया गया है। पहले वे पठानकोट के DC के पद पर थे। पलवी को DC पठानकोट तथा अतिरिक्त प्रभार नगर निगम पठानकोट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरप्रीत सिंह को अतिरिक्त सचिव, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग नियुक्त किया गया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)















No comments