ब्रेकिंग न्यूज़

कैबिनेट मंत्री ETO और मोहिंदर भगत विश्वकर्मा मंदिर में हुए नतमस्तक ....

- बेरोजगारी दूर करने के लिए शिल्प के देवता द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO और मोहिंदर भगत ने आज फगवाड़ा के 115 साल पुराने प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल भी मौजूद थे। सभी ने विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में हिस्सा लिया और भगवान विश्वकर्मा जी के समक्ष अरदास की कि सभी को बेजोड़ हुनर और रचनात्मक सृजन कला का आशीर्वाद प्राप्त हो। 

कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि शिल्प के देवता विश्वकर्मा द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर हुनर विकास की आवश्यकता है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा देकर बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी का यह पर्व लुधियाना में राज्य स्तर पर मनाया गया, जबकि वह फगवाड़ा के इस सदी से भी पुराने मंदिर में नतमस्तक होकर स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा दोनों कैबिनेट मंत्रियों का सम्मान भी किया गया।  

इस मौके पर AAP के हलका इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान, AAP के जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह लुबाना, मेयर रामपाल उप्पल, दलजीत राजू और अन्य प्रमुख शख्सियतों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए नमन किया।  

No comments