ब्रेकिंग न्यूज़

RCF में ठेका कर्मिओ का वेतन और पीएफ भुगतान में देरी, कर्मिओ ने किया विरोध प्रदर्शन ....

- कर्मचारियों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप, न समय पर वेतन और न ही PF जमा हो रहा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में ठेका के तहत कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने आज ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन और भविष्य निधि (PF) का भुगतान न करने के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। यह कर्मचारी एक ठेकेदार के अधीन कार्यरत हैं।  

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाया कि ठेकेदार उन्हें न केवल वेतन मिलने में देरी कर रहा है, बल्कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि उनके पिछले छह माह से पीएफ का अंशदान जमा नहीं किया गया है, जो कि श्रम कानूनों का सीधा उल्लंघन और कर्मचारियों का वित्तीय शोषण है। इस विरोध प्रदर्शन में शेल शॉप, मैनुफैक्चरिंग शॉप और बोगी शॉप के सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर शामिल हुए।  

कर्मचारियों के इस शोषणकारी स्थिति का संज्ञान लेते हुए, आरसीएफ एम्प्लॉयज़ यूनियन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और संबंधित अधिकारियों को इस ठेकेदार के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

आरसीएफ एम्प्लॉयज़ यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने इस शोषण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है। मेहनतकश कर्मचारियों के वेतन और पीएफ को रोकना एक आपराधिक कृत्य है। हम मांग करते हैं कि संबंधित ठेकेदार पर तुरंत कार्रवाई हो और सभी बकाए का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।"

यूनियन ने आरसीएफ प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारियों को उनका रुका हुआ वेतन और छह माह का पीएफ तुरंत जारी हो। यूनियन स्पष्ट करती है कि ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों का इस तरह का शोषण और उनके अधिकारों का हनन कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है और प्रबंधन को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने होंगे। 

No comments