ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के सेंसटिव एरिया को जगमग करने में जुटे KCSAD और Olive ग्रीन ....

- सूनसान सड़क पर रात के अँधेरे में सक्रिय हो जाते है आपराधिक तत्व, 50 से अधिक सोलर लाइट लगाने का काम शुरू   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में कांजली रोड पर मच्छी फार्म के नजदीक सेंसटिव एरिया को जगमग रोशन करने के लिए kcsad और olive ग्रीन रिसोर्ट ने सार्थक प्रयास के शुरू किये है। और इस क्षेत्र में 50 से अधिक सोलर लाइट्स स्थापित करवाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए kcsad के MD राजीव गुप्ता और OLIVE ग्रीन रिसोर्ट के MD इंदरपाल सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में रात को घना अँधेरा होने और सूनसान जंगल होने का लाभ उठाने के लिए आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते है। और कई वारदात भी होने के अंदेशे से इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।  

बता दे कि पुलिस लाइन से पीछे कांजली रोड पर जंगल और घने अंधेरे के कारण रात को इस क्षेत्र में कोई न कोई वारदात हो जाती है। जिससे इस सड़क पर चलने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों में दहशत का माहौल रहता है। हालाँकि की अधिकतर पीड़ित पुलिस को रिपोर्ट भी नहीं करते है। चर्चा है कि लोगो दवारा इस एरिया में स्ट्रीट लाइट्स लगाने की मांग के बावजूद प्रशासन की गतिविधि लगभग शून्य है। 

इन हालातो में इस सेंसटिव एरिया को रोशन करने के लिए KCSAD कंपनी और OLIVE GREEN RESORT ने सार्थक गतिविधि शुरू की है। kcsad के एमडी राजीव गुप्ता और olive ग्रीन के MD इंदरपाल ने मौके पर पहुँच मछली फॉर्म से लेकर कांजली तक फिलहाल 50 सोलर लाइट्स लगवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि काफी देर से लोगों की समस्या का हल नहीं होता देख उन्होंने यह कदम उठाया है। 

यह सोलर लाइट्स दिन मे चार्ज रहेंगी और अँधेरा होने पर अपने आप ऑन हो जायँगी। इसके लिए न कोई बिजली के कनेक्शन की जरूरत भी नहीं है।  

No comments