ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला CIA टीम ने नशा तस्कर किया काबू, 300 ग्राम हेरोइन, 500 ग्राम अफीम बरामद ....

- आरोपी तस्कर के खिलाफ FIR दर्ज, पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

File Photo

कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने सबडिवीजन सुलतानपुर लोधी में की नाकाबंदी के दौरान एक बड़े नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से पुलिस को 300 ग्राम हेरोइन तथा 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपी को काबू कर थाना सुल्तानपुर लोधी में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पूछताछ में सप्लाई चैन के संबंध में अहम खुलासा होने की उम्मीद है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार CIA स्टाफ के एएसआई केवल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव डडविंडी फाटक के नजदीक मौजूद थे। तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि गांव लाटियांवाल वासी सुखविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह भारी मात्रा में नशा बेचने का धंधा करता है। और वह आज बड़ी मात्रा में अपनी एक्टिवा (PB-09-Y-0943) पर नशीला पदार्थ सप्लाई करने के लिए सेचा से डडविंडी की तरफ जा रहा है।  

पुलिस टीम में गुप्त सूचना के आधार पर गांव सेचा की तरफ आ रहे एक्टिवा सवार को रोककर पूछताछ की तो उक्त युवक की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह वासी गांव लाटियाँवाल के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ की तथा उसकी तलाशी लेने पर 300 ग्राम हेरोइन तथा 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है। 

सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में एफआईआर दर्ज कर सप्लाई चैन संबंधी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी।  

No comments