ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में फर्जी ID व दस्तावेज के आधार पर जमानत, चार पर FIR .....

- अतिरिक्त सेशन जज की अदालत ने जाँच में दस्तावेज पाए फर्जी

- जेल में बंद आरोपी के भाई ने 25 हजार में खरीदी जमानतें -- ASI 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में अतिरिक्त सेशन जज की अदालत में NDPS के केस में बंद आरोपी की फर्जी ID व अन्य दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। थाना सदर की पुलिस ने अतिरिक्त सेशन जज गुरमीत टिवाना के आदेश पर कार्रवाई की है।

चौकी साइंस सिटी के एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि अतिरिक्त सेशन जज गुरमीत टिवाना की ओर से केस दर्ज करने के हुकम जारी किए गए थे। जिसके आधार पर साहिब बचन वासी बाबा दीप सिंह नगर जिला पटियाला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया कि 18 जुलाई 2024 को उस पर थाना ढिलवां में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ था। उसकी जमानत अतिरिक्त सेशन जज गुरमीत टिवाना की अदालत में मंजूर हुई थी।  

इस पर उसके भाई रविंदर बचन ने जमानतियों का इंतजाम किया था। जिसमें जरनैल सिंह, पंच गुरविंदर सिंह और हरबंस सिंह सभी निवासी भेडपूरा जिला पटियाला ने जमानत दी थी और वह जेल से बाहर आ गया। उसके बाद वह किसी घरेलू मजबूरी के चलते अदालत से गैर-हाजिर रहा था। अदालत ने जब उसके जमानतियों के दस्तावेज जांचे तो वह फर्जी पाए गए। इस पर अदालत ने उसकी जमानत देने वालों को तलब कर लिया। फिर वह अदालत में पेश हुआ और अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई।   

जब अदालत से बाहर आकर उसने अपने भाई रविंदर बचन पूछा तो उसने बताया कि पटियाला की कचहरी में एक सन्नी नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था। जिसने 25 हजार रुपये में तीनों फर्जी जमानतियों का बंदाेबस्त करवाया था। जिन्होंने उसकी फर्जी जमानत अदालत में दी। एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि जज साहिबान के आदेश पर उक्त तीनों जमानतियों और पटियाला कचहरी के दलाल सतपाल सिंह उर्फ सन्नी निवासी दशमेश नगर मुक्तसर साहिब के खिलाफ थाना सदर में विभिन्न धाराओं व बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुृई है। 

No comments