ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

लाइनो की जरुरी मुरम्मत के चलते 1 NOV शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला पॉवरकाम विभाग के शहरी सब डिवीजन नं.1 के सहायक कार्यकारी इंजी. नानक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 केवी सब स्टेशन खालू से चलते फीडर 11 केवी भगवानपुर यूपीएस फीडर की जरुरी मुरम्मत व ट्री कटिंग के लिए यह फीडर 1 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते गांव मजादपुर, भगवानपुर, झुग्गिया गुलाम, रत्ता, भगतपुर, बरिंदरपुर आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

कपूरथला पॉवरकाम विभाग के सब अर्बन सब डिवीजन कपूरथला के सहायक कार्यकारी इंजी. कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते फीडर 11 केवी करतारपुर रोड फीडर के सिस्टम की जरुरी मुरम्मत कारण यह फीडर 1 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते 11 केवी करतारपुर रोड फीडर से चलते बाबा दीप सिंह नगर, अमन इन्कलेव, रणजीत एवन्यू मॉडल टाउन, करतार नगर, करतारपुर रोड, तरलोकपुरा, कांजली रोड, अमन नगर, देवी तलाब, जट्‌टपुरा आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

कपूरथला पॉवरकाम विभाग के सिटी नं.2 सब डिवीजन कपूरथला के सहायक कार्यकारी इंजी. दविंदर मिश्रा ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन में जरुरी मुरम्मत कारण 132 केवी सब स्टेशन से चलते 11 केवी सिटी फीडर 11 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगा। जिस कारण पोस्ट ऑफिस, अफसर कालोनी, जलौखाना, लाहौरी गेट, अमृत बाजार, बग्गी खाना, मोहल्ला सेखां, सर्राफा बाजार आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

No comments