ब्रेकिंग न्यूज़

HRPC टीम की पहल --- पटाखों से परहेज कर ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश .....

- इस दिवाली एक पौधा लगाए, पटाखे चलने से करे परहेज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब (HRPC) की टीम ने इस दीपावली पर पहल करते हुए लोगो को ग्रीन दिवाली मानाने का सन्देश दिया है। इसी क्रम में आज मॉडल टाउन के पार्क में पौधे लगाए है। 

इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के सरपरस्त बीएन गुप्ता ने कहा कि दीपावली रौशनी और खुशियों का त्यौहार है। इस दिन पटाखों के कारण हवा में प्रदूषण बढ़ जाता हैं। जिससे साँस लेने से सम्बंधित कई घातक बीमारियां होती है। 

उन्होंने प्रदेश वासिओ से अपील की है कि इस त्यौहार पर जहाँ पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया जाता है वहीँ पटाखों के उपयोग को ख़त्म कर ग्रीन दिवाली मनाई जाये। इस खुशी के आलम को प्रकृति के साथ मिलकर मनाया जाए। 

राजिंदर राजू वाइस प्रधान ने कहा कि संस्था के प्रधान की बहुत ही सकारात्मक सोच है जिसके चलते आज उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को बुलाकर मौके पर पौधे लगवा  ग्रीन दीपावली का सन्देश दिया और सभी को प्रेरित किया कि वह इस दीपावली पटाखे चलाने से परहेज करे, और अपने आस पास पौधे लगाएं।  

इस मौके पर HRPC के प्रधान सुकेत गुप्ता, अरुण, पियूष मनचंदा, अनुपम मरवाहा, संजीव खन्ना, हरीश कुमार, सुनील जग्गी, तरुण भारद्वाज, गुरप्रीत गोपी, रंजूज कौर, विकास गुप्ता, राजिंदर राजू , धर्मराज आदि सभी ने एक एक पौधा लगा दीवाली की शुभ कामनाएं दी। 

No comments