पंजाब में पूर्व DIG भुल्लर की VC पर पेशी, 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा ....
- भुल्लर के वकील बोले -- सारी प्रॉपर्टी पुश्तैनी
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब में रिश्वत केस में पकड़े गए पूर्व DIG भुल्लर की आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग से CBI कोर्ट में उनकी पेशी हुई। जिसमे उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हांलाकि मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारी से 5 लाख रुपए की रिश्वत मामले में और आय से अधिक संपति बनाने के मामले में CBI की तरफ से रिमांड की मांग नहीं की गई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हें 14 नवंबर को दोबारा से CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीँ इनके बिचौलिए कृष्नु को CBI की तरफ से पहले ही रिमांड पर लिया हुआ है। उससे हुई पूछताछ के बाद ही पूर्व DIG भुल्लर से भी अब पूछताछ होगी। CBI कृष्नु और पूर्व DIG के आपसी संपर्क के अलावा उनके दूसरे व्यापारियों और पुलिस अफसरों से संबंधों से सुराग और सबूत जुटाने में लगी हुई है। वहीँ सूत्रों की माने तो पंजाब विजिलेंस ब्यूरों ने भी भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।
DIG भुल्लर के वकील एचएस धनोआ के अनुसार भुल्लर की प्रापर्टी उनकी नौकरी से पहले की है। CBI ने उनका रिमांड नहीं मांगा। ज्यूडिशियल कस्टडी की एप्लीकेशन मूव की थी। जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। वकील धनोआ ने यह भी कहा कि हमने अदालत से मांग की है कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में जो फैक्ट पेश किए जा रहे है। उसे कंट्रोल किया जाए। भुल्लर की सारी प्रॉपर्टी पुश्तैनी है। उनके नौकरी जॉइन करने से पहले की है। वहीं उन्होंने कहा कि समय आने पर हम अदालत में सारे फैक्ट के साथ पेश करेंगे।

.png)







.jpeg)











No comments