ब्रेकिंग न्यूज़

श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी समारोह मनाने का फैसला ऐतिहासिक -- इंडियन

- नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमेन गुरपाल इंडियन ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया से की मुलाकात

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमेन व AAP के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरपाल सिंह इंडियन ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व AAP पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया से विशेष मुलाकात की। इस दौरान इंडियन ने पंजाब प्रभारी को कपूरथला हल्के में पार्टी की गतिविधिओ और किए जा रहे कार्यो में अवगत करवाते हुए क्षेत्र के कई मुद्दों पर गंभीर विचार विमर्श किया।  

इस उपरांत गुरपाल सिंह इंडियन ने पंजाब की मान सरकार के कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि साढ़े तीन साल में भगवंत मान की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। पिछली सरकार ने जो कचरा फैलाया था उसे साफ करने में जरूर वक्त लगा है। अब राकेट की स्पीड से काम किया है। वही युद्व नशों के विरूद्व प्राथमिकता रहेगी। एक दो साल में जनता से किए गए सारे वायदे किए पूरे किए जाएंगे। 

पंजाब के हर आदमी तक सरकार पहुंचे रही है। यह हमारी कोशिश आगे भी जारी रहेगी।इस दौरान इंडियन ने कहा कि CM भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य में सतारूढ़ आप की सरकार द्वारा जो श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस समारोह बड़े स्तर पर मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। क्योंकि आम आदमी पार्टी की कहनी व करनी में कोई अंतर नहीं है और इससे पंजाब निवासियों में सरकार की तरफ से एक नया संदेश जाएगा एवं साथ ही प्रत्येक वर्ग सरकार के इस फैसले को सराहेगा।  

इंडियन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में समागम करवाने के किए जा रहे प्रशंसनीय कार्य से पंजाब के समूह वर्गों में उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रमुख शख्सियतों द्वारा गुरु जी के जीवन एवं धार्मिक आजादी एवं मानवीय अधिकारों के लिए दिए गए उनके बलिदान पर विचार सांझे करने हेतु पंजाब सरकार की ओर से 24 नवम्बर को श्री आनंदपुर साहिब में होने जा रहे पंजाब विधानसभा के विशेष सैशन की जितनी सरहाना की जाए, कम है क्योंकि CM मान ने सदैव पंजाबियों के हित में फैसले लेकर राज्य की आवाम पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।  

No comments