ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नशा तस्कर दंपत्ति के घर पर चलाई डिच मशीन ...

- तस्कर दम्पति ने पंचायती ज़मीन पर बनाया था घर, तस्कर दम्पति पर 17 अलग-अलग मामले दर्ज  

- एसएसपी की नशा तस्करों को चेतावनी -- यह मुहीम लगातार रहेगी जारी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जारी मुहीम "युद्ध नशे विरुद्ध" के तहत आज बीडीपीओ के आदेश पर कपूरथला के गाँव सेचां में पंचायती ज़मीन पर नशा तस्करों द्वारा बनाए गए घर पर डिच मशीन दवारा कार्यवाही करते हुए घर को गिरा दिया है। 

बता दे कि थाना सुल्तानपुर लोधी के गाँव सेचां में सरबजीत सिंह उर्फ ​​बब्बी पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव सेचां और उसकी पत्नी जसपाल कौर उर्फ ​​सुमन पत्नी सरबजीत सिंह ने गाँव की लगभग 7 मरला पंचायती ज़मीन पर कब्ज़ा कर मकान बनाया हुआ था। और दोनों पति-पत्नी पर NDPS के तहत 17 मामले दर्ज हैं। जिनमें पति के खिलाफ 10 और पत्नी के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं।  

SSP गौरव तुरा ने बताया कि यह कार्यवाही बीडीपीओ सुल्तानपुर लोधी द्वारा दिए आदेशों के अनुसार पुलिस ने अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ की है। वहीँ बीडीपीओ सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सरबजीत सिंह और उनकी पत्नी को पंजाब पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 34 के तहत पंचायत स्थल खाली करने के लिए तीन बार नोटिस जारी किए। लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने कब्ज़ा स्थल खाली नहीं किया। 

SSP ने बताया कि पंचायत विभाग ने पंचायत स्थल पर कब्जा लेने के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु पुलिस को पत्र लिखा था, जिसके तहत पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई। उन्होंने पंजाब सरकार के नशामुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशे की काली कमाई से उनके द्वारा किए गए निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

SSP ने यह भी कहा कि कपूरथला पुलिस नशे की रोकथाम और नशा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए दोहरी नीति के तहत काम कर रही है। नशा करने वालों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वह नशा छोड़ने में मदद कर सकें, ताकि पीड़ितों को मुख्यधारा में वापस लाया जा सके। 

No comments